(वाराणसी)26जुलाई,2024.
काशी समेत पूरे पूर्वांचल में मानसूनी द्राेणिका भी है, पुरवा हवा चल रही है, भरपूर आर्द्रता भी है, आसमान में बादलों की आवाजाही भी है, यानी पूरी तरह से वर्षा के अनुकूल वातावरण है, फिर धरती का आंचल अतृप्त है। बादलों के बीच से तिरछी तीखी धूप की चिलचिलाती किरणें त्वचा को झुलसा रही हैं तो भीषण उमस भरी गर्मी देह का पानी निचोड़ कर पसीने के रूप में बहा देने पर आमादा है।
बादल हैं, फिर भी बरस नहीं रहे। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ऐसा द्रोणिका की कमजोर स्थिति के कारण है। हालांकि बीते 24 घंटों में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों मं 24 मिमी तो शहरी क्षेत्र में 13 मिमी वर्षा हुई लेकिन यह छिटपुट और बूंदाबांदी के रूप में होने से कोई विशेष प्रभाव नहीं डाल सकी।(साभार एजेंसी)