(लखनऊ UP)16मार्च,2025.
यूपी में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है। राजधानी लखनऊ सहित आसपास के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहे। कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम यूपी के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के मौसम में परिवर्तन के आसार हैं। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा चल सकती है, जबकि तापमान में वृद्धि जारी रहेगी। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है।16 मार्च को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं शनिवार को प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, झांसी समेत प्रदेश के 33 जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचने से गर्मी का असर भी बढ़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाराणसी में 39.9 व प्रयागराज में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना:
सहारनपुर, शामली मुजफ्फरनगर अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, एटा आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली एवं आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि के आसार है। इसी तरह बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत कई इलाकों में भी हल्की बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने के आसार हैं(साभार एजेंसी)