(देहरादून)28जुलाई,2025.
सहारनपुर से देहरादून रेल लाइन वाया शाकुंभरी देवी के सर्वेक्षण के कार्य को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) को तैयार करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी।
उन्होंने बताया कि रेलवे यात्री सुविधाओं के विस्तार में लगातार कार्य कर रहा है। इससे पहले सर्वे टीम ने हाइड्रोलिक कैलकुलेशन पूरा किया था। उधर, जिन स्थानों पर रेल लाइन बिछाई जानी है, वहां मृदा परीक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। मैदान व शिवालिक की पहाड़ियों से लिए गए मिट्टी के सैंपल में किसी प्रकार का कोई अवरोध होने की बात सामने नहीं आई थी।
- पहले चरण में 40 किलोमीटर बिछेगी रेललाइन
वर्तमान में सहारनपुर से देहरादून जाने के लिए वाया हरिद्वार होकर जाना पड़ता है। नई रेललाइन बिछने से दून-सहारनपुर के बीच 112 किमी की दूरी घटकर महज 81 किमी रह जाएगी। रेल लाइन पूरी होने पर सफर डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। पहले चरण में सहारनपुर से शाकंभरी देवी तक 40 किलोमीटर की रेललाइन बिछाना प्रस्तावित है। दूसरे चरण में शाकंभरी देवी से देहरादून के हर्रावाला तक 41 किमी. लंबी लाइन बिछेगी। यह रेलमार्ग शिवालिक की पहाड़ियों के बीच से गुजरेगा। इस रूट को बनाने में रेलवे को 11 किलोमीटर लंबी टनल और 106 छोटे बड़े पुल बनाने होंगे।
- प्रस्तावित स्टेशन-यार्ड
उप्र के सीमाक्षेत्र में:
- पिलखनी- जंक्शन
- चिलकाना- स्टेशन
- बीबीपुर डंडौली- हाल्ट
- बेहट- स्टेशन
- मां शाकंभरी देवी- स्टेशन-
उत्तराखंड के सीमा क्षेत्र में:
नयागांव- स्टेशन
सुभाषनगर- स्टेशन
हर्रावाला- जंक्शन(साभार एजेंसी)