रोपवे का किराया सस्ता,04किमी के लिए 40 रुपये

UP / Uttarakhand

(वाराणसी,UP)10अक्टूबर,2025.

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक रोपवे का किराया 40 रुपये वसूला जाएगा। चार स्टेशनों के बीच की दूरी करीब चार किलोमीटर है इसलिए प्रति किलोमीटर 10 रुपये किराया वसूलने का खाका तैयार किया गया है। इस सिलसिले में किराया निर्धारण कमेटी की लखनऊ में दो बार बैठक हो चुकी है। दूसरी तरफ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पास बनाने का निर्णय लिया गया है।

रोपवे का संचालन नए साल से होना है। इसके लिए यूपी एरियल एक्ट बनाया गया है। चार सदस्यीय किराया निर्धारण कमेटी का गठन हो गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष प्रमुख सचिव शहरी विकास हैं। वीडीए उपाध्यक्ष, रोपवे का निर्माण कराने वाली नेशनल हाईवे लॅजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) और यूपी मेट्रो कॉर्पोरेशन के एक-एक अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।

दो बार हो चुकी है किराया निर्धारण कमेटी की बैठक:
किराया निर्धारण कमेटी की बैठक दो बार हो चुकी है। इसमें प्रति किलोमीटर किराया दस रुपये रखने पर सहमति बनी है। प्रस्तावित किराये पर जल्द ही शासन स्तर से मुहर लगेगी, फिर अंतिम प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कमेटी रोपवे का किराया ऑटो और ई रिक्शा से कम रखना चाहती है ताकि पर्यटकों के साथ ही स्थानीय नागरिक रोपवे से सफर कर सकें। चार किलोमीटर के लिए ऑटो चालक 80-100 रुपये वसूलते हैं। ई रिक्शा चालक 60 से 70 रुपये लेते हैं। इसे देखते हुए ही रोपवे का कुल किराया 40 रुपये रखने पर सहमति बनी है।

एक महीने से एक साल तक के लिए बनेंगे पास:
श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महीने, तीन और छह महीने के साथ ही एक साल के पास बनाए जाएंगे। पास सस्ते होंगे जो दैनिक किराये से भी कम कीमत पर बनाए जाएंगे। इस पर किराया निर्धारण कमेटी की सहमति बन चुकी है। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना 95 हजार यात्रियों का आना-जाना होता है। इनमें से ज्यादातर यात्री काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गोदौलिया और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाते हैं।

पहले चरण में बन रहे चार स्टेशन,दूसरे के लिए सर्वे शुरू:
रोपवे निर्माण के पहले चरण में चार स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें से कैंट, काशी विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन बन गए हैं। ट्रायल भी चल रहा है। गोदौलिया स्टेशन का निर्माण चल रहा है। गोदौलिया स्टेशन का निर्माण नए साल में पूरा होगा। इसी बीच दूसरे चरण के लिए भी सर्वे शुरू हो गया है। दूसरे चरण में रोपवे का विस्तार होना है। गोदौलिया से गंगा घाटों को जोड़ना है। रोपवे के जरिये नमो घाट तक पहुंचा जा सकेगा। इसी तरह रामनगर तक का जुड़ाव रोपवे से होगा।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *