SGPGI को मिलेंगे 59 डॉक्टर, शिक्षण,शोध और इलाज में होगा और सुधार

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)29मार्च,2025.

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में सृजित हुए नए विभागों में 59 डॉक्टरों की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां इलाज की व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। दो साल में यहां 88 नए डॉक्टरों ने विभिन्न विभागों में जॉइन किया है।

संस्थान में पीडियाट्रिक एंडोक्रिनोलॉजी, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी विभाग, पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी, सलोनी हार्ट सेंटर, टेलीमेडिसिन और डिजिटल स्वास्थ्य, सिर और गर्दन की सर्जरी विभाग, संक्रामक रोग और ऑर्थोपेडिक विभाग में डॉक्टरों की भर्ती होनी है।

इन विभागों के साथ ही कई अन्य विभागों में भर्ती के लिए दिसंबर 2024 में विज्ञापन निकाला गया था। अब इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया होने जा रही है। साक्षात्कार के बाद अप्रैल में इन पदों पर जॉइनिंग होने की उम्मीद भी है। इससे यहां इलाज और पढ़ाई की व्यवस्था और बेहतर होगी।
सीनियर के संस्थान छोड़ने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती
पीजीआई में चार साल में अलग-अलग वजह से 24 डॉक्टरों ने संस्थान छोड़ा है। इनमें से 18 ने इस्तीफा दिया है, वहीं छह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। सीनियर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं। इसे देखते हुए संस्थान ने कई विभागों में प्रोफेसर के पदों को असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में बदलकर उन पर भर्ती की है। इस तरह से पद खाली रहने की समस्या से निजात मिल गया है।

शोध और इलाज संबंधी काम में होगा सुधार
संजय गांधी पीजीआई के रजिस्ट्रार ले. कर्नल वरुण बाजपेयी ने बताया कि संस्थान में कुछ समय में डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसका नतीजा है कि काफी डॉक्टरों ने जॉइन किया है। वहीं नए विभागों की भर्ती प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इससे संस्थान में शिक्षण, शोध और इलाज संबंधी काम में और सुधार होगा।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *