IAS भुवनेश कुमार बने UIDAI प्रमुख;केके पाठक कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त

National

(नई दिल्ली)19अप्रैल,2025.

केंद्र सरकार ने 1995 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी भुवनेश कुमार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। वे वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं। वरिष्ठ स्तर पर प्रमुख प्रशासनिक फेरबदल के तहत बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशव कुमार पाठक को कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक वर्तमान में बिहार राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, उनकी नियुक्ति संयुक्त सचिव के खाली पद को अस्थायी रूप से उन्नत करके की गई है।

इसके अलावा 1997 बैच के आईआरएएस अधिकारी अमितेश कुमार सिन्हा को इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया। नागालैंड कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। मुग्धा सिन्हा को भारत पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।2000 बैच के बिहार कैडर आईएएस जितेंद्र श्रीवास्तव को आरईसी लिमिटेड का सीएमडी नियुक्त किया गया(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *