(वाराणसी UP)09मई,2025.
पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए काशी में अलर्ट है। जुमे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार को काशी जोन में हाई अलर्ट है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर और सभी गंगा घाटों पर 5 मिलिट्री ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। वाराणसी समेत देश के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जारी किया है।
वहीं, डाॅग स्क्वाॅड और बम निरोधक दस्ता को भी सतर्क कर दिया गया है। दस्ता रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और एयरपोर्ट पर पेट्रोलिंग करता रहेगा। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी सतर्क किया गया है कि वह अति संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहें। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी होगी। किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कमिश्नरेट की सोशल मीडिया टीम इसकी निगरानी शुरू कर दी है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में संबंधित थाना और चौकियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में निकले और लोगों से संवाद करें।
वहीं, एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशनों और गंगा घाटों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। खुफिया सुरक्षा तंत्रों और कमिश्नरेट पुलिस की अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ गई है। काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। काशी विश्वनाथ धाम, संकट मोचन मंदिर और सभी गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से निगरानी होगी। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने को निर्देशित किया गया है। उधर, गोमती और वरुणा जोन में भी पुलिस की टीमों ने अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। जुमे की नमाज को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है।
एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर, पार्किंग क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ ने स्टेशन परिसर, प्लेटफाॅर्मो, यात्री हाॅल, एफओबी, पार्सल घर और वेटिंग लाउंज आदि की तलाशी ली। यात्रियों के लगेज चेक किए गए। अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चनप्पा ने शाम के समय लोहता थाना क्षेत्र के भट्ठी समेत अन्य गांव में पैदल गश्त की(साभार एजेंसी)