अगले सत्र से चार साल की होगी पढ़ाई,मिलेगा खास ट्रेनिंग का मौका

Uttarakhand

(देहरादून)13मई,2025.

अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय एवं संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों के स्नातक पाठ्यक्रम में बदलाव किए गए हैं। इन बदलाव के बाद तीन साल के डिग्री कोर्स के लिए छात्रों को चार की पढ़ाई करनी होगी। यह बदलाव नई शिक्षा नीति तहत किए गए हैं।

छात्रों को चौथे साल में बीसीए ऑनर्स और बीसीए ऑनर्स विद रिसर्च चुनने का विकल्प मिलेगा। साथ ही खास ट्रेनिंग का भी मौका मिलेगा। श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया, एनईपी के तहत यह बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव बीए, बीसीए और बीकॉम जैसे स्नातक पाठ्यक्रम में अगले सत्र से लागू होंगे। बताया, एक साल की पढ़ाई पूरी करने पर छात्रों को सर्टिफिकेट, दो वर्ष में डिप्लोमा और तीन वर्ष में डिग्री दी जाएगी।

जबकि चौथे साल में छात्रों को बीए, बीसीए व बीकॉम विद रिसर्च की डिग्री दी जाएगी। जबकि एक साल की पढ़ाई और करने पर छात्रों को पीजी की डिग्री दी जाएगी। कहा, विद्यार्थियों को अब दुनिया में तेजी से उभरते नए क्षेत्रों में खुद को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिलेगा। जिसमें छात्र एआई, मशीन लर्निंग व डाटा साइंस की बारीकियां सीख सकेंगे।

जबकि इलेक्टिव कोर्स में छात्रों को डाटा एनालिटिक्स, डाटा विजुअलाइजेशन, डाटा साई, टाइम सीरीज एनालिसिस, मशीन लर्निंग, बिग डाटा एनालिसिस, बिजनेस इंटेलीजेंस एंड एनालिटिक्स, डाटा माइनिंग एंड वेयर हाउसिंग, डाटा सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी, न्यूट्रल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग फॉर कम्प्यूटर विजन, स्पीच रिकॉग्निशन जैसे विषय भी पढ़ने को मिलेंगे। इसके अलावा कोर्स में छात्रों को समर इंटर्नशिप अनिवार्य होगी। (साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *