(वाराणसी UP)23मई,2025.
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा गोदौलिया स्थित जम्मू कोठी परिसर में एक विशिष्ट सात्त्विक सनातन रसोई का संचालन कोविलूर मठ के माध्यम से किया जा रहा है I इस रसोई से संचालित तीमारदारों हेतु भोजन वितरण व्यवस्था को विस्तारित करते हुए सायंकाल में भी वाराणसी जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में वितरित किए जाने की शुरूआत की गई है।
वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त एस.राजलिंगम द्वारा इस व्यवस्था का विस्तारीकरण करते हुए सायंकालीन भोजन वाहन को धाम से रवाना किया गया। बता दें कि यह योजना श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोविलूर मठ के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है। मंदिर न्यास का उद्देश्य है कि सामाजिक प्रकल्पों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।(साभार एजेंसी)