(कानपुर ,UP)30मई,2025.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीएसए मैदान से रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश की 47,573 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें शहरवासियों को मेट्रो, सड़क, पुल परियोजना की सौगात मिली। साथ ही पांच बड़ी तापीय परियोजनाओं से ग्रिड को मिलने वाली 3300 मेगावाट बिजली से पूरे देश को फायदा होगा। शहर के अलावा नोएडा, एटा, सहारनपुर के लोगों को भी परियोजनाओं की सौगात मिली।(साभार एजेंसी)