(कानपुर,UP) 01जून,2025.
कानपुर में ग्रीनपार्क स्टेडियम को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करने का मौका मिला है। सितंबर व अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया-ए और इंडिया-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय और तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज होगी। तीन वनडे मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, दो चार दिवसीय मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने हैं।
ऑस्ट्रेलिया-ए के भारत दौरे का प्रोग्राम जारी:
ग्रीनपार्क को मेजबानी दिलाने में यूपीसीए के मुखिया व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने जानकारी दी कि बीसीसीआई की ओर से ऑस्ट्रेलिया-ए के भारत दौरे का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है, जिसकी मेजबानी यूपीसीए को सौंपी गई है।
खेलनी है तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज:
लखनऊ में खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मुकाबलों में पहला मैच 16 से 19 सितंबर और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं, ग्रीनपार्क में होने वाली सिरीज का पहला वनडे मैच 30 सितंबर, दूसरा तीन अक्टूबर और तीसरा मैच पांच अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि भारत को अक्टूबर में आस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है। जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
अंतरराष्ट्रीय आयोजन न मिलने की उड़ी थी अफवाहें:
इसलिए लखनऊ-कानपुर में आस्ट्रिलया-ए के खिलाफ होने वाली यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का रास्ता बनाएगी। ग्रीनपार्क स्टेडियम में अंतिम बार कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन 27 सितंबर 2024 को हुआ था। पिछले वर्ष भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय आयोजन न मिलने की अफवाहें भी उड़ी थी।
ग्रीनपार्क व यूपीसीए के लिए संजीवनी:
मीडिया कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि यूपीसीए को आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मिली मेजबानी ग्रीनपार्क और यूपीसीए के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। यूपीसीए में इस वर्ष चुनाव होने हैं, जिसके चलते बागी हावी होते जा रहे थे लेकिन बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कानपुर और लखनऊ को अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी दिलवाकर बागियों की रणनीतियों को समाप्त कर दिया है।(साभार एजेंसी)