(गोरखपुर UP )06जून,2025.
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान को ‘पर्यावरण चैंपियन पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संस्थान को ‘चैंपियन इंस्टीट्यूशन फॉर नेचर (समग्र उत्कृष्टता)’ श्रेणी में प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि इस पुरस्कार के लिए विश्वविद्यालय श्रेणी में उत्तर प्रदेश से केवल दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का चयन किया गया।
भारतीय वन्यजीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित यह पुरस्कार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून में विशेष समारोह में दिया गया। डीडीयू की सहायक आचार्य डॉ. नूपुर सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिपको आंदोलन की अंतिम जीवित कड़ी सुदेशा देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल उपस्थित रहे।
यह सम्मान विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता, नवाचार और सामुदायिक सहभागिता को दर्शाता है और आने वाले समय में और भी प्रभावी पहल करने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रो. पूनम टंडन, कुलपति(साभार एजेंसी)