(लखनऊ ,UP)18जून,2025.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए जायद सीजन में मूंग और मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद शुरू कर दी गई है। यह खरीद सभी 75 जिलों में मूंग और 15 जिलों में मूंगफली के लिए की जा रही है, जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को मुनाफा होगा। मूंग की खरीद दो सितंबर तक और मूंगफली की खरीद 29 अगस्त तक होगी। खरीद मूल्य के रूप में मूंग के लिए 8,682 रुपये प्रति कुंतल और मूंगफली के लिए 6,783 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है।
सरकार ने 34,720 मीट्रिक टन मूंग और 50,750 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। नैफेड और एनसीसीएफ को खरीद की जिम्मेदारी दी गई है। नैफेड 24,304 मीट्रिक टन मूंग और 35,525 मीट्रिक टन मूंगफली खरीदेगा। वहीं एनसीसीएफ 10,416 मीट्रिक टन मूंग और 15,225 मीट्रिक टन मूंगफली खरीदेगा।(साभार एजेंसी)