(नई दिल्ली)28जून,2025.
वियतनाम में आयोजित एशियाई बीच कुश्ती में काशी के सौरभ ने स्वर्णिम प्रदर्शन किया है। बीच कुश्ती के फाइनल में वाराणसी के बच्छाव निवासी सौरभ यादव ने मंगोलिया के खिलाड़ी को चार अंकों के अंतर से करारी शिकस्त देकर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती का पहला स्वर्ण और इस वर्ष का पांचवां पदक अपने नाम कर लिया।
कुश्ती के छह राष्ट्रीय मुकाबले जीतने वाले काशी के लाल सौरभ यादव का एशिया कप बीच कुश्ती में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने वर्तमान सत्र के 80 किलो भार वर्ग में लगातार चार मुकाबलों में पदक जीतने का गौरव हासिल किया है ।
सौरभ ने स्कूली नेशनल में कांस्य, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रजत और सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर काशी का नाम रोशन किया है। बीच कुश्ती वियतनाम में 27 जून को खेली गई।
खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल:
सौरभ ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा गणित वर्ग में 79 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। बच्छाव निवासी सौरभ यादव नैपुरा के वितराघानंद आश्रम में अभ्यास करते हैं। उनके पिता किसान का काम करते हैं। फिलहाल के वियतनाम में आयोजित छह दिवसीय शिविर में कुश्ती के दावपेंच सीख रहे हैं। यह शिविर 27 जून से 2 जुलाई तक है। भारतीय कुश्ती खिलाड़ी प्रतियोगिता में चीन के दो खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में पहुंचे और अंतिम मुकाबले में मंगोलिया से 5-1 के स्कोर से जीत हासिल की।
*काशी की कुश्ती खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिक से अधिक शिविर लगाकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा*। -संजय सिंह बबलू,अध्यक्ष,भारतीय कुश्ती संघ (साभार एजेंसी)