(महराजगंजUP )12मई,2024.
आज रविवार को अचानक मौसम बिगड़ने के बाद सदर कोतवाली और श्यामदेउरवा थान क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। इनमें से एक मृतक 22 वर्षीय युवक सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था।
वहीं श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की महिला की भी बिजली के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। पहली घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के शिधरी में हुई जहां खेत की तरफ गए फरेंदा थानाक्षेत्र के बारात गड़ा का रहने वाले योगेंद्र उर्फ गोली यादव की मृत्य हो गई। योगेंद्र चेहरी में अपने ननिहाल में रहता था। वहीं दूसरी घटना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बांसपर कोठी टोला बेलासपुर में हई जहाँ भैस चराने गई महिला सरस्वती देवी की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। एडीएम पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि दोनो मामला राजस्व कर्मियों को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी।