(लखनऊ,UP )01जुलाई,2025.
उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सर्वोदय विद्यालयों का नया सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन बच्चों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणात्मक सत्र आयोजित किए गए।
जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग वर्गों के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा दी जाती है। प्रदेश में कुल 100 सर्वोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। नए सत्र से नाै और नए विद्यालयों का संचालन शुरू करने की योजना है। इसके अलावा 45 विद्यालयों में आवासीय सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।(साभार एजेंसी)