सीएम योगी ने प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों से की मुलाकात

UP / Uttarakhand

( लखनऊ,UP )05जुलाई,2025.

उ प्र के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और सकारात्मकता का मंत्र दिया।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के प्रशिक्षु अधिकारियों को सफल और प्रभावी अधिकारी बनने के लिए संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता का मंत्र दिया है। पीसीएस 2022 बैच के सात और 2023 बैच के 38 प्रशिक्षु अधिकारियों ने सीएम से मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के प्रशासन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनना बड़ी चुनौतियों से भरा है। यह चुनौतियां ही आपके व्यक्तित्व को निखारेंगी। जनता से जुड़ाव और फैसलों में गुणवत्ता को प्राथमिकता दीजिए। एक अधिकारी के रूप में वे सभी गरीब और कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखें।

सीएम ने इन मामलों पर अधिकारियों का ध्यान किया आकर्षित:
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों का ध्यान भूमि विवादों, पैमाइश और मेड़बंदी जैसे विषयों की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि इनमें देरी से जनता में निराशा आती है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) के निदेशक वेंकटेश्वर लू, अपर निदेशक सुनील कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *