यूपी टी-20 लीग 17 अगस्त ,2025 से इकाना स्टेडियम में

UP / Uttarakhand

(लखनऊ,UP)11जुलाई,2025.

शहर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का आयोजन होगा। लीग का आगाज 17 अगस्त और समापन छह सितंबर को होगा। पूर्व में लीग लखनऊ और कानपुर में संयुक्त रूप से आयोजित होनी थी, लेकिन अंतिम समय में इसे लखनऊ में स्थानांतरित करने का फैसला किया गया।

लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। जल्द ही कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) से मिली जानकारी के अनुसार लीग के फॉर्मेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और इसे गत वर्ष की तरह ही आयोजित किया जाएगा। इसमें मेजबान लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास की टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी।

लीग से पहले बीती 18 जून को यूपीसीए की ओर से लखनऊ में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश भर से 200 से अधिक खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इस दौरान 45 खिलाड़ियों पर बोली लगी। मिनी ऑक्शन के बाद सभी फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ियों की संख्या 18 तक पहुंच गई। इसके बाद सभी टीमों ने अपने ट्रायल आयोजित किए और सात खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीमों से जोड़ा।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *