( वाराणसी,UP)18जुलाई,2025.
वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां अफसरों ने तेज कर दी हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में अफसरों ने जानकारी भी दी। माना जा रहा है कि दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली लग सकती है। इसके लिए सेवापुरी और शहर में दो स्थल भी देखे गए हैं। जल्द ही एक स्थान तय कर दिया जाएगा।
काशी दौरे पर प्रधानमंत्री हर बार की तरह काशी वासियों को बड़ी सौगात देंगे। इसमें पूरी हुई परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है। जिसमें ओवरब्रिज, आरओवी, फोरलेन रोड और नगर निगम, स्वास्थ्य से जुड़ी हुई परियोजनाएं शामिल रहेंगी। इसके अलावा वह जनसभा को संबोधित करेंगे और वावा काशी विश्वनाथ व काल भैरव के दर्शन करेंगे।(साभार एजेंसी)