(लखनऊ,UP)18जुलाई,2025.
पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की ओर से बृहस्पतिवार को हरेला पखवाड़ा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हरेला पर्व मनाया गया। उत्तराखंडी परिधान में सजी धजी महिलाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान श्रेष्ठ तीन हरेला टोकरियों का चयन किया गया। दिव्या उपरारी के श्रेठ हरेला को शिव-पार्वती सम्मान से नवाजा गया। पकवान व्यंजन प्रतियोगिता में चंद्रकला प्रथम रही।
पर्वतीय महापरिषद के महासचिव महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक ओपी श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि व निदेशक उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (यूपी) सुरेंद्र सिंह चौहान, मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला ने पर्वतीय समाज के हर व्यक्ति को हरेला पर्व की बधाइयां दीं। सर्वश्रेष्ठ हरेला टोकरी को पर्वतीय समाज की महिलाएं सीएम श्री योगी आदित्यनाथ को भेंट करेंगी।
हरेला आशीर्वाद गीत जी रैया जागी रैया, पर्यावरण गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद हरेला टोकरियों का प्रदर्शन हुआ। निर्णायक प्रेमा पांडेय, केसी पंत, नारायण दत्त पाठक, सुधा चंदौला ने हरेला टोकरियों का निरीक्षण कर परिणाम तैयार किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झोड़ा नृत्य, कुमाऊनी परिधान प्रतियोगिता, गढ़वाली परिधान प्रतियोगिता, शौका परिधान प्रतियोगिताएं हुईं।
इस वर्ष से पर्वतीय व्यंजन प्रतियोगिता भी शुरू की गईं। विजेताओं को सम्मानित किया गया। संरक्षक एनके उपाध्याय, हरीश कांडपाल, उपा