(वाराणसी,UP)21जुलाई,2025.
सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों के आने का सिलसिला रविवार की शाम से ही शुरू हो गया। शाम ढलने के साथ ही श्रद्धालु बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होने लगे थे। मंगला आरती के बाद सोमवार की सुबह से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं।
आज भक्तों को बाबा विश्वनाथ के गौरी शंकर स्वरूप का दर्शन मिलेगा।रविवार की शाम से ही दशाश्वमेध घाट की तरफ से श्रद्धालु जल लेकर बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होने लगे। मध्यरात्रि तक कांवड़ियों की कतार एक तरफ गोदौलिया के आगे तो दूसरी तरफ की कतार चौक थाने तक पहुंच गई।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को देवाधिदेव महादेव के गौरी शंकर (शंकर पार्वती) स्वरूप का शृंगार होगा। बाबा के प्रिय श्रावण मास के दौरान महादेव के दर्शन का सोमवार को विशेष महत्व होता है।
तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को भगवान शंकर का अर्धनारीश्वर रूप और चौथे सोमवार (4 अगस्त) को रुद्राक्ष श्रृंगार होगा।नौ अगस्त को पूर्णिमा के शुभ अवसर पूर्णिमा वार्षिक झूला शृंगार होगा।धाम में भक्तों की सुविधा, सुगम दर्शन का पूरा ध्यान रखा गया है।(साभार एजेंसी)