(देहरादून )23जुलाई,2025.
सावन महीने के शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज और देश-विदेश से आए भक्तों ने बाबा केदारनाथ के दिव्य दर्शन कर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक का पुण्य अर्जित किया। इस विशेष अवसर पर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सावन शिवरात्रि के पावन पर्व पर देश-विदेश से आए समस्त श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के साथ ही 25 जुलाई से शुरू होने वाली शिवमहापुराण कथा के लिए मंदिर समिति द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं।
बीकेटीसी के अनुसार, कपाट खुलने के बाद अब तक कुल 14.25 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं। सावन शिवरात्रि पर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकमल, बेलपत्र, धतूरा, पुष्प, अक्षत आदि अर्पित कर पूजा-अर्चना की।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि सावन माह के मद्देनजर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा दर्शन को पूरी तरह सुगम बनाया गया है और सुरक्षा तथा सुविधा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
मान्यता है कि सावन माह की शिवरात्रि, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसी कारण यह दिन भगवान शिव की विशेष पूजा के लिए अत्यंत पुण्यदायक माना जाता है और पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।