(वाराणसी,UP )25जुलाई,2025.
वाराणसी में शुक्रवार की दोपहर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। झमाझम बारिश होने लगी जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। काशी विद्यापीठ मार्ग, कैंट क्षेत्र व चौकाघाट समेत शहर के लगभग सभी स्थानों पर बारिश हुई। इससे लोगों को काफी राहत मिली। बारिश के बाद बनारस का तापमान पांच डिग्री नीचे गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हवा 37- 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया।
सुबह से तेज धूप के बीच अचानक से बनारस का मौसम बदल गया।
तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई ।थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी।
वाराणसी शहर के कैंट, चौकाघाट, सिगरा, रथयात्रा, मलदहिया इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई।बारिश इतनी तेज हुई शहर के कई इलाकों में 10 मिनट में ही सड़कों पर जलभराव हो गया
काशी में मौसम ने बदला मिजाज, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना।(साभार एजेंसी)