पीएम के आगमन से पहले तैयारियां परखेंगे सीएम,कल अफसरों संग बैठक करेंगे

UP / Uttarakhand

(वाराणसी,UP) 27जुलाई 2025.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 02अगस्त,2025 को प्रस्तावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तैयारियां परखने काशी आएंगे। मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इसमें शिलान्यास और लोकार्पण वाली विकास परियोजनाओं की सूची तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन भी करेंगे। पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल की एक-एक तैयारी देखेंगे। जनसभा में आने वाले 80 हजार लोगों के लिए बनाई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। सुरक्षा, पार्किंग स्थल, पेयजल, यातायात सहित सभी बिंदुओं पर दिशा-निर्देश देंगे।

उधर, पीएम के जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर का पंडाल बनाया जा रहा है। बारिश के चलते थोड़ी दिक्कत आ रही है। जनसभा स्थल के आसपास कीचड़ है। इससे मजदूरों को परेशानी हो रही है। कीचड़ युक्त स्थान पर बालू का छिड़काव किया जा रहा है। हेलिपैड भी बन रहा है। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता आएंगे। जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है।

एक अगस्त तक चलेगा स्वच्छता अभियान :
पीएम आगमन को ध्यान में रखकर भाजपा ने लहुराबीर आजाद पार्क में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। महानगर अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री का जब भी काशी आगमन होता है तब भाजपा विशेष रूप से संपूर्ण काशी में स्वच्छता अभियान चलाती है। इस मौके पर चंद्रशेखर उपाध्याय, मधुकर चित्रांश, अशोक यादव, राजेश सिंह मौजूद रहे।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *