( मेरठ,UP)02अगस्त,2025.
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार को कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर भारी वाहन डायवर्ट कर दिए गए थे। इसके बाद भीड़ बढ़ने पर शनिवार सुबह से छोटे वाहनों को भी बदले मार्ग से चलाया गया। हाईवे पर दोनों लेन में कांवड़िये और उनके वाहन चलेंगे। वहीं कांठ रोड पर छोटे वाहनों के लिए वनवे की व्यवस्था रहेगी।
शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांविड़यों के जत्थे ब्रजघाट के लिए रवाना हुए।
इस कारण दिल्ली हाईवे पर जगह-जगह जाम लग गया। पाकबड़ा में सर्विस रोड पर भी जाम गया जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों को बदले मार्ग से रवाना किया।
कांठ रोड पर हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों के जत्थे के लिए एक लेन आरक्षित कर दी गई जबकि भारी वाहनों का संचालन बंद करा दिया। दूसरे लेन में छोटे वाहनों को चलने दिया गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ब्रजघाट के लिए बड़ी संख्या में जत्थे रवाना हुए हैं।
शनिवार से कांवड़िये वापस आने लगेंगे जिसकी वजह से दिल्ली रोड पर शनिवार सुबह से ही छोटे वाहनों का संचालन भी बंद करा दिया गया है। इन वाहनों को भी बदले मार्ग से चलाया जाएगा जबकि कांठ रोड पर वनवे की व्यवस्था रहेगी। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए रूट डायवर्जन और वाहनों के संचालन के लिए बदलाव कर सकते हैं।
कांवड़ यात्रा के लिए यह है रूट प्लान
मुरादाबाद से दिल्ली, मेरठ जाने वाले रोडवेज, निजी बसें, भारी, कार समेत चार पहिया वाहन बिलारी, संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदारबाद होते हुए मेरठ व दिल्ली जाएंगे और इस रास्ते से वापस आएंगे।
रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाली रोडवेज व निजी बसें, शाहबाद, बिलारी होकर आजाद नगर में बने अस्थायी बस स्टैंड तक आएंगी और वहीं से वापस जाएंगी।
अमरोहा से रामपुर-बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।
मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार और मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़, धामपुर और बिजनौर जायेंगे।
मुरादाबाद से बिजनौर की ओर जाने वाले हल्के वाहन टीएमयू कट से शेरुआ चौराहा, छजलैट, नूरपुर, होकर बिजनौर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।
बिजनौर रोड से बरेली और रामपुर की ओर जाने वाले हल्के वाहन कांठ रोड पर कोठीवाल डेंटल कॉलेज से ठाकुरद्वारा बाइपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होकर जाएंगे।
मुरादाबाद से छजलैट, कांठ और धामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। हल्के वाहन भी कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए चलाए जाएंगे।
मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें कटघर क्षेत्र में प्रेम वंडर लैंड पुल के नीचे बने अस्थायी बस स्टैंड से ठाकुरद्वारा,काशीपुर,जसपुर,अफजलगढ़,शेरकोट, धामपुर होते हुए जाएंगी और उसी मार्ग से वापस आएंगी।(साभार एजेंसी)