71वां नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड: शाहरुख खान,विक्रांत मैसी बेस्‍ट एक्‍टर,रानी मखर्जी बेस्‍ट एक्‍ट्रेस

National

(नई दिल्ली )02अगस्त,2025.

इस बार 71वें राष्‍ट्रीय फ‍िल्‍म पुरस्‍कारों के लिए फीचर फिल्‍मों के 332 नॉम‍िनेशन और 115 नॉन फीचर फिल्‍मों को नॉमिनेशन मिलाा। इनमें 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच रिलीज हुई फिल्‍मों को शामिल क‍िया गया। कई हफ्तों के मूल्यांकन के बाद जूरी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद शाम करीब 6 बजे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया। चेयरमैन ऑफ सेंट्रल जूरी पैनल आशुतोष गोवारिकर रहे, जो कि खुद मशहूर फिल्ममेकर हैं।

‘सैम बहादुर’ को 3, ‘द केरल स्‍टोरी’ को 2 अवॉर्ड, ‘कटहल’ बेस्‍ट ह‍िंदी फ‍िल्‍म
‘द केरल स्‍टोरी’ को जहां बेस्‍ट स‍िनेमेटोग्राफी और बेस्‍ट डायरेक्‍शन का अवॉर्ड म‍िला, वहीं OTT पर र‍िलीज सान्‍या मल्‍होत्रा की ‘कटहल’ को बेस्‍ट हिंदी फ‍िल्‍म चुना गया। रणबीर कपूर की ‘एन‍िमल’ बेस्‍ट साउंड ड‍िजाइन‍िंग का अवॉर्ड और स्‍पेशल मेंशन मिला। व‍िक्‍की कौशल की ‘सैम बहादुर’ को बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम, बेस्‍ट मेकअप और बेस्‍ट फ‍िल्‍म प्रमोट‍िंग नेशनल, सोशल वैल्‍यूज कैटेगरी समेत 3 अवॉर्ड म‍िले हैं। ‘जवान’ के ही गाने ‘चलेया’ के ल‍िए श‍िल्‍पा रॉव को बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक स‍िंगर का अवॉर्ड और वैभवी मर्चेंट को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘ढ‍िंढोरा बाजे’ के ल‍िए बेस्‍ट कोर‍ियोग्राफी का अवॉर्ड म‍िला है।

फीचर फिल्‍म के विनर्स के नाम:
बेस्‍ट फीचर फ‍िल्‍म- 12वीं फेल
बेस्‍ट च‍िल्‍ड्रन फ‍िल्‍म- नाल 2 (मराठी)
बेस्‍ट फीचर फ‍िल्‍म प्रमोट‍िंग नेशनल, सोशल वैल्‍यूज- सैम बहादुर
बेस्‍ट पॉपुलर फ‍िल्‍म- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्‍ट डेब्‍यू फिल्‍म ऑफ ए डायरेक्‍टर- आशीष बेंडे, आत्मपॅम्फ्लेट (मराठी)
बेस्‍ट फ‍िल्‍म (एन‍िमेशन, वीएफएक्‍स, कॉमिक)- हनु-मान (तेलुगू)
बेस्‍ट डायरेक्‍शन- सुद‍िप्तो सेन, द केरल स्‍टोरी
बेस्‍ट एक्‍टर- शाहरुख खान (जवान), व‍िक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्‍ट एक्‍ट्रेस- रानी मुखर्जी (म‍िसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
बेस्‍ट एक्‍टर इन ए सपोर्टिंग रोल- व‍िजय राघवन (पुक्कलम), सोमू भास्‍कर (पार्किंग)
बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन ए सर्पोटिंग रोल- उर्वशी (उल्‍लुझुकु), जानकी बोडीवाला (वश)
बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्ट‍िस्‍ट- सुकृति वेनी (गांधी कथा चेतु), कबीर खंडारे (ज‍िप्‍सी), त्र‍िशा तोसार, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगपात (नाल 2)
बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक स‍िंगर- पीवीएनएस रोहित, तेलुगू (बेबी)
बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर- चलेया (जवान), श‍िल्‍पा राव
बेस्‍ट स‍िनेमेटोग्राफी- प्रशांतनु मोहपात्रा (द केरल स्टोरी)
बेस्‍ट डायलॉग राइटर- दीपक किंगरानी (स‍िर्फ एक बंदा काफी है)
बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले- रामकुमार बालकृष्‍णन, बेबी (तेलुगू), साई राजेश नीलम, पार्क‍िंग (तमिल)
बेस्‍ट साउंड ड‍िजाइन (हिंदी)- एनिमल (सचिन सुधाकरन, हरिहरन मुरलीधरन)
बेस्‍ट एडिट‍िंग- म‍िधुन मुरली, पुक्‍कलम (मलयालम)
बेस्‍ट प्रोडकशन ड‍िजाइन- मोहनदास, एवरीवन इज ए हीरो (मलयालम)
बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम ड‍िजाइन- सैम बहादुर (सचिन लाावलेकर, दिव्‍या गंभीर, न‍िधी गंभीर)
बेस्‍ट मेकअप- सैम बहादुर (श्रीकांत देसाई)
बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍शन बैकग्राउंड स्‍कोर- हर्षवर्धन रामेश्‍वर (एन‍िमल)
बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍शन- जीवी प्रकाश कुमार, वाथी (तमिल)
बेस्‍ट लिर‍िक्‍स- कासला श्‍याम, बलगम (तेलुगू)
बेस्‍ट कोरियोग्राफी- ढ‍िंढोरा बाजे, वैभवी मर्चेंट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन- हनु-मान (तेलुगू)
बेस्‍ट गुजराती फ‍िल्‍म- वश
बेस्‍ट बंगाली फ‍िल्‍म- डीप फ्रीज
बेस्‍ट असमी फ‍िल्‍म- रोंगातपु
बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म- कटहल
बेस्‍ट कन्‍नड़ फ‍िल्‍म- कंडीलू
बेस्ट स्‍पेशल मेंशन फीचर फिल्म – एनिमल (री रिकॉर्ड‍िंग म‍िक्‍सर, एमआर राजाकृष्‍णन)
बेस्‍ट ताई फाके फीचर फिल्म- पाई तांग… स्‍टेप ऑफ होप
बेस्‍ट गारो फीचर फिल्‍म- रिमदोगितांगा
बेस्‍ट तेलुगू फीचर फ‍िल्‍म- भगवंत केसरी
बेस्‍ट तमिल फीचर फ‍िल्‍म- पार्क‍िंग
बेस्‍ट पंजाबी फीचर फ‍िल्‍म- गोड्डे गोड्डे चा
बेस्‍ट ओडिया फीचर फ‍िल्‍म- पुष्‍कर
बेस्‍ट मराठी फीचर फ‍िल्‍म- श्‍यामच‍ि आई
बेस्‍ट मलयालम फीचर फ‍िल्‍म- उल्‍लुझुकु

नॉन फीचर फिल्‍म के विनर्स:
बेस्ट स्‍पेशल मेंशन नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड – नेकल (मलयालम)
बेस्‍ट म्यूजिक नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- द फर्स्‍ट फिल्‍म (हिंदी)
बेस्‍ट स्‍क्र‍िप्‍ट इन नॉन फीचर फ‍िल्‍म- सनफ्लावर्स वेयर द फ‍िर्स वन्‍स टू नो (कन्‍नड़)
बेस्‍ट एडिटंग नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- नीलाद्री रॉय, मूविंग फोकस (इंग्‍ल‍िश)
बेस्‍ट वॉइस ओवर इन नॉन फीचर फ‍िल्‍म- हरिकृष्‍ण एस (द सैक्रेड जैक: एक्‍सप्‍लोर‍िंग द ट्री व‍िशेज)
बेस्‍ट साउंड डिजाइन नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- शुभअरुण सेनगुप्‍ता, धुंधगिरी के फूल (हिंदी)
बेस्‍ट स‍िनेमेटोग्राफी नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- लिट‍िल विंग्‍स (तमिल)
बेस्‍ट डायरेक्‍टर नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- पीयूष ठाकुर, द फर्स्‍ट फिल्‍म (हिंदी)
बेस्‍ट शॉर्ट फिल्‍म नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- गिद्ध द स्‍कैवेंगर (हिंदी)
बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म प्रमोटिंग सोशल वैल्‍यूज अवॉर्ड- द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)
बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म अवॉर्ड- गॉड वल्‍चर एंड ह्यूमन (इंग्‍ल‍िश)
बेस्‍ट आर्ट्स/कल्‍चर नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- टाइमलेस तमिलनाडु (इंग्‍ल‍िश)
बेस्‍ट बायोग्राफ‍िकल/ह‍िस्‍टोर‍िकल रीकंस्‍ट्रक्‍शन- मो बाउ, मो गांव (सुभाष साहू)
बेस्‍ट डेब्‍यू फ‍िल्‍म ऑफ ए डायरेक्‍टर (नॉन फीचर)- माउ: द स्‍प‍िर‍िट आफफ ड्रीम ऑफ चेरॉ (म‍िजो)
बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी)

विक्रांत मैसी को थी नेशनल अवॉर्ड मिलने की उम्मीद:
बता दें कि यह 71वां नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज भारतीय फिल्‍मों के लिए दिया गया है। इससे पहले, पुरस्‍कारों को लेकर एक्‍साइटमेंट दिखाते हुए विक्रांत मैसी ने भी अपनी राय दी थी। ’12वीं फेल’ के एक्‍टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्‍हें पूरी उम्‍मीद थी कि इस बार उन्‍हें बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिलेगा।

विक्रांत मैसी बोले- मैंने बचपन से इसके लिए प्रार्थना की:
विक्रांत मैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन मैं घमंडी लगे, पूरी विनम्रता के साथ यह कहना चाहता हूं कि मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा। मुझे उम्मीद है कि फिल्म को पुरस्कार मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि विधु विनोद चोपड़ा को पुरस्कार मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि मुझे भी पुरस्कार मिलेगा। मैं हमेशा से एक पुरस्कार की ख्वाहिश रखता रहा हूं। जब मैं छोटा बच्चा था और अभिनेता बनना चाहता था, तब मैंने इसके लिए प्रार्थना की थी। मैं हमेशा से राष्ट्रीय पुरस्कार चाहता था, क्योंकि एक भारतीय अभिनेता के लिए यही सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उसे देश के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार मिले।’

बीते साल ये थे 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स:
बीते साल, 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर और नित्या मेनन, मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार मिला था। इसके अलावा म‍िथुन चक्रवर्ती को सबसे गरिमापूर्ण दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड द‍िया गया। प्रशांत नील की फिल्म KGF ने बाजी मारी। उसने दो कैटिगरी में अवॉर्ड जीता। मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। बेस्‍ट फीचर फिल्‍म मलयालम की ‘अट्टम’ चुनी गई, जबकि ‘गुलमोहर’ को बेस्‍ट हिंदी फीचर फिल्‍म और सूरज बड़जात्‍या को ‘ऊंचाई’ के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड मिला था।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *