लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में नामांकन वापसी की समय-सीमा आज समाप्त,चुनाव चिन्ह आवंटित

UP / Uttarakhand

(महराजगंज UP)17 मई,2024.

आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के उपरांत चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई।
उनको चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।

इसके उपरांत तैयार मत पत्र के आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों में सेना सहित अलग-अलग सशस्त्र बलों में नौकरी कर रहे 3015 सर्विस मतदाताओं को आगामी विधान सभा चुनाव में डिजिटल बैलेट के जरिए मतदान करने हेतु उन्हें इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) प्रेषित किया गया। ईटीपीबीएस में सर्विस मतदाताओं को फार्म 13ए, 13बी और 13सी इलेक्ट्रॉनिकली प्रेषित किया। पोस्टल बैलेट प्राप्त करने के उपरांत सर्विस मतदाता द्वारा अपना मत डाक के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।

मतगणना के दिन सुबह 08:00 बजे तक प्राप्त पोस्टल बैलेट को स्वीकार करते हुए उनकी गणना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *