(अलीगढ़,UP)08अगस्त,2025.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने शुल्क वृद्धि को लेकर बाब-ए-सैयद पर प्रदर्शन किया। वहां पर धरना दिया। छात्रों ने इंतजामिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सुबह से ही विद्यार्थियों को समझने की कोशिश की जा रही थी लेकिन प्रॉक्टर की एक भी बात नहीं मानी जा रही थी। विद्यार्थी बाब-ए-सैयद पर नमाज पढ़ने की जिद पर अड़े थे। पुलिस गो बैक के नारे लगाए जा रहे थे। गर्मी के चलते छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि नमाज की पढ़ने जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोका और दो छात्रों को लेकर पुलिस लेकर बाहर चली गई। छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में आईपीएस अधिकारी को इसलिए कुलसचिव बनाया जाता है ताकि पुलिस की मदद ले सकें।(साभार एजेंसी)