राजस्थान का किसान अब अन्नदाता ही नहीं,ऊर्जादाता भी होगा -मुख्यमंत्री भजनलाल

Rajasthan

(झुंझुनूं,राजस्थान)11अगस्त,2025.

झुंझुनू की धरती सोमवार को किसानों के उत्साह और उमंग से गूंज उठी, जब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देशभर के किसानों को एक साथ रिकॉर्ड क्लेम राशि वितरित की गई। जिले के हवाई पट्टी मैदान में हुए इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से करीब 35 लाख किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक बटन दबाकर 3900 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। इनमें राजस्थान के 9.70 लाख किसानों को 1426 करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि मिली।

किसानों को ऊर्जादाता बनाने का संकल्प:
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब राजस्थान का किसान न केवल खेतों में अन्न उगाएगा बल्कि सोलर प्लांट लगाकर बिजली भी पैदा करेगा। यह बिजली किसान खुद उपयोग करेगा और अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर आय भी बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पूरी योजना तैयार है और किसानों को दिन में बिजली देने का वादा भी पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी एलान किया कि किसान सम्मान निधि को चरणबद्ध तरीके से छह हजार रुपये से बढ़ाकर बारह हजार रुपये किया जाएगा। अभी इसे नौ हजार रुपये कर दिया गया है और जल्द ही यह राशि बारह हजार तक पहुंच जाएगी।

‘किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं’:
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के सम्मान को अपनी ‘जिंदगी का मिशन’ बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की कृषि और किसान को दुनिया में नंबर वन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि नकली खाद और पेस्टीसाइड बेचने वालों को अब जेल जाना पड़ेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में बिना प्रमाणिकता वाली 30 हजार दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है और अब कृषि वैज्ञानिक लैब में बैठने की बजाय खेतों में जाकर किसानों की समस्याएं हल करेंगे।

नकली खाद व घटिया बीज के खिलाफ सख्त कार्रवाई:
राज्य के कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने महज दो महीने में 57 एफआईआर नकली खाद, पेस्टीसाइड और खराब बीज बेचने वालों के खिलाफ दर्ज करवाई हैं। उन्होंने खुद भी कई जिलों में छापामारी कर घटिया और नकली सामान जब्त कराया है। मीणा ने केंद्रीय मंत्री से संसद में ऐसा सख्त कानून लाने की अपील की जिससे किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर लगाम लग सके।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का बाजरे से बने बुके और 51 किलो की माला से सम्मान किया गया, साथ ही हल भेंट कर ‘अन्नदाता’ का मान बढ़ाया गया। हवाई पट्टी पर हुए इस भव्य समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्य व केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, विधायक और भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *