गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया एप्रन चालू-नहीं करना होगा इंतजार

UP / Uttarakhand

( गोरखपुर,UP )17अगस्त,2025.

रनवे खाली नहीं होने से अब एयरपोर्ट के ऊपर किसी जहाज को हवा में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एयरपोर्ट पर एक और एप्रन बनकर तैयार हो गया है।अब इसे चालू भी कर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने पर यात्रियों को आउटर पर बने वेटिंग एरिया में एप्रन खाली होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

नए एप्रन पर एक साथ दो बड़ी फ्लाइट खड़ी हो सकेंगी। वहीं, इससे पार्किंग की समस्या से भी राहत मिलेगी। एयरपोर्ट पर अभी तक एक एप्रन होने की वजह से एक ही फ्लाइट खड़ी होने की जगह थी। इसकी वजह से दो फ्लाइट आने पर एक को आउटर पर बने वेटिंग एरिया में इंतजार करना पड़ता था।

एप्रन खाली होने पर दूसरी फ्लाइट पार्क होती थी। समय से दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू का सफर पूरा करने के बाद भी गोरखपुर आकर यात्रियों को घंटों फ्लाइट में बैठकर बाहर जाने के लिए इंतजार करना पड़ता था। इसके अलावा एक और एप्रन का निर्माण कार्य चल रहा है जो मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट पर एक साथ तीन बड़े विमान खड़े हो सकेंगे।

प्रति दिन होती हैं 20 उड़ानें:
गोरखपुर एयरपोर्ट से रोजाना दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बंगलूरू के लिए 20 विमानों का आना-जाना होता है। एयरपोर्ट पर प्रति दिन करीब तीन हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है। पार्किंग व्यवस्था सीमित होने के कारण कई बार यात्रियों और एयरलाइंस कंपनियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इसी समस्या को देखते हुए वायुसेना की ओर से नए एप्रन बनवाए जा रहे हैं। इसमें दो का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब दो फेज का काम यहां बाकी है जो मार्च तक पूरा हो जाएगा।

जगह न मिलने से आउटर पर करना पड़ता था इंतजार:
अप्रैल 2025 में इंडिगो की मुंबई से 14 मिनट पहले शाम 05:05 बजे आने वाली फ्लाइट को सवा घंटे तक टैक्सी-वे पर ठहरना पड़ा था। इस वजह से मुंबई से गोरखपुर आए करीब 220 यात्री फ्लाइट में फंसे रहे। वहीं टर्मिनल में यात्रियों की अधिक भीड़ होने से हंगामे की स्थिति बन गई।

किसी तरह एयरपोर्ट प्रशासन ने समझाकर सभी यात्रियों का शांत कराया था। 10 अप्रैल की शाम को दिल्ली से गोरखपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 3:15 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड करनी थी। विमान की उड़ान लेट होने से शाम 4:05 बजे उसकी लैंडिंग हो सकी। इसके बाद विमान में सवार केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा समेत 220 यात्री पूरे डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक फंसे थे।

महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन 42 एकड़ में बनेगा:
महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन 42 एकड़ में बनेगा। इसके लिए एयरफोर्स की ओर से लगभग 42.20 एकड़ जमीन एयरपोर्ट को दी गई है। तीन माह में इसका डिजाइन तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

इसके निर्माण में एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। माना जा रहा है कि अगले चार वर्षों में नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट विस्तार के लिए एयरफोर्स मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) की जमीन दे रहा है। यह जमीन वर्तमान एयरपोर्ट से सटी है।

यहां एयरफोर्स की कई बिल्डिंग भी है जिसे एयरफोर्स कॉलोनी की ओर शिफ्ट किया जा रहा है। एयरपोर्ट के विस्तार के बाद यात्रियों को नई सुविधाएं मिलेंगी। एक साथ 10 प्लेन खड़ा करने के लिए एप्रन उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कार के लिए भी पार्किंग बनाई जाएगी। नया टर्मिनल भवन बन जाने के बाद यहां से रोज लगभग 200 फ्लाइट उड़ान भर सकेंगी।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *