स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत ने जीता स्वर्ण पदक

National

( नई दिल्ली )16सितम्बर,2025.

भारत ने एक बार फिर खेल की दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन के बेइदाइहे में चल रही स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय आनंदकुमार ने सीनियर पुरुषों की 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 मिनट का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया और भारत को इस प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

स्पीड स्केटिंग जैसे चुनौतीपूर्ण खेल में दिखी भारत की ताकत
बता दें कि इससे पहले उन्होंने इसी चैंपियनशिप में 500 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को उसका पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक दिलाया था। उन्होंने इस रेस को 43.072 सेकंड में पूरा किया था। ऐसे में इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि अब भारत सिर्फ क्रिकेट या बैडमिंटन में ही नहीं, बल्कि स्पीड स्केटिंग जैसे चुनौतीपूर्ण खेलों में भी दुनिया की बड़ी ताकत बनता जा रहा है।

युवा स्केटर कृष शर्मा भी जीत चुके हैं गोल्ड
इतना ही नहीं भारत के लिए यह गर्व की बात यहीं नहीं रुकी। जूनियर कैटेगरी में युवा स्केटर कृष शर्मा ने भी 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतकर साबित कर दिया कि भारत का भविष्य स्केटिंग में भी बेहद उज्ज्वल है।

क्या बोले किरेन रिजिजू?
भारत की स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में पहली जीत पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि भारतीय खेलों के लिए गर्व का पल! आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीता।

जीत सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, 130 करोड़ भारतीयों की विजय
गौरतलब है कि भारत की तरफ से इस तरह की ऐतिहासिक उपलब्धि से यह साफ हो गया है कि अब भारतीय खिलाड़ी दुनिया के किसी भी मंच पर पीछे नहीं हैं। आनंदकुमार की इस जीत ने आने वाली पीढ़ियों को न सिर्फ प्रेरणा दी है, बल्कि यह भी बताया है कि सपने अगर बड़े हों और मेहनत सच्ची हो, तो कोई मंज़िल दूर नहीं। यह जीत सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं,130 करोड़ भारतीयों की जीत है, एक ऐसा पल, जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *