(महराजगंजUP),
सोनौली, मतदान समाप्त होते ही भारत-नेपाल सीमा पर आवाजाही शूरू हो गई।
बता दें कि भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 29 मई को जिला प्रशासन ने भारत-नेपाल सीमा को 01 जून मतदान पूरी होने तक सील कर दिया था जिससे दोनों तरफ से आवा जाही रूक गई थी और सीमा पर मालवाहक वाहनों का बहुत लंबा जाम लग गया था।
आज मतदान समाप्त होने के बाद सीमा को पुनः खोल दिया गया है ,जिससे आवाजाही पुनः शुरू हो गई है।