G7 श‍िखर सम्‍मेलन में पोप फ्रांसिस से मिले प्रधानमंत्री मोदी,भारत आने का दिया न्‍योता

National

(नई दिल्ली)15जून,2024.

एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्‍य राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की। उन्‍हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया है। प्रधानमंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर इसके बारे में जानकारी दी है।

G7 शिखर सम्‍मेलन में ह‍िस्‍सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्‍य राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की।इस दौरान पोप फ्रांसिस ने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया और उनकी कुशलक्षेम पूछी, जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का निमंत्रण भी दिया है। प्रधानमंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर इसके बारे में जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस को न्योता देने के बाद कहा कि वह लोगों की सेवा करने और पृथ्वी को बेहतर बनाने की उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हैं।पोप फ्रांसिस ने सात देशों के समूह G7 को भी संबोध‍ित किया।इसके साथ ही वह G7 देशों को संबोधित करने वाले पहले पोप बन गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई नेताओं के साथ द्व‍िपक्षीय बातचीत की। उन्‍होंने यूक्रेन के राष्‍ट्रपत‍ि जेलेंस्‍की, फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की और दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने के बारे में बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *