(नई दिल्ली) 20जून,2024.
खगोलीय सूचनाओं से जुड़े समाचार एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार
20 से 22 जून तक ऐसा चंद्रमा निकलने वाला है, जिसे स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) कहते हैं. लेकिन इसका बेहतरीन नजारा 21 जून को देखने को मिलेगा. यह समर सोल्सटिस (Summer Solstice) से एक दिन बाद निकलेगा.
यह इस बार सैगिटेरियस नक्षत्र (Sagittarius Constellation) में चमकता नजर आएगा. इस चंद्रमा के और भी कई नाम हैं. लेकिन इसे आमतौर पर “स्ट्रॉबेरी मून” कहते हैं.
उत्तरी अमेरिका के Algonquin आदिवासियों ने इसका नाम स्ट्रॉबेरी मून रखा था. क्योंकि इसी समय उत्तरी अमेरिका में स्ट्रॉबेरी फल काटने का वक्त होता है.
American Museum of Natural History की एस्ट्रोफिजिसिस्ट जैकी फैहर्टी ने बताया कि नाम के आधार पर लोग चांद का रंग समझने की कोशिश करते हैं लेकिन ये Strawberry के रंग का या लाल या गुलाबी एकदम नहीं दिखेगा. ये अपनी पीली रोशनी के साथ दिखाई देगा.
अलग-अलग रंगों में क्यों दिखता है चंद्रमा?
जैकी कहते हैं कि यह स्वर्णिम यानी सोने के रंग जैसा पीला दिखेगा. हल्का लाल रंग का असर होगा. यह निर्भर करता है कि उस समय आपके ऊपर के वायुमंडल में किस तरह के रसायनों का प्रभाव ज्यादा है. असल में ग्रे रंग का चांद सूरज की रोशनी और वायुमंडल में मौजूद गैसों और रसायनों की वजह से अलग रंगों में दिखता है.