(नई दिल्ली)11जुलाई,2024.
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज केरल के विझनजाम में लाइटहाउस पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए हितधारकों की बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत एक संगठन – दीप स्तम्भ और दीपपोत महानिदेशालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और दर्शनीय स्थलों के रूप में लाइटहाउस की अद्वितीय पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए अवधारणा और रणनीति बनाना था(साभारPIB)