(लखनऊ)17जुलाई,2024.
एजेंसी के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई माह में अच्छी बरसात का सब्जबाग दिखाकर, शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश कराने के बाद मानसून एक्सप्रेस रास्ता भटक गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गया है। इस कारण उत्तरी हिस्सा शुष्क होता जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, फिलहाल बूंदाबांदी कभी-कभी और कहीं-कहीं होती रहेगी।
मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, मानसून की रफ्तार कुछ समय के लिए ही थमी है। 20 जुलाई से फिर से इसकी सक्रियता बढ़ेगी। धीरे-धीरे बरसात की तीव्रता और दायरा दोनों बढ़ेगा। लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेशमें 20 से 25 के बीच अच्छी बरसात के आसार हैं।
राजधानी लखनऊ में मानसून सुस्त,बारिश के आसार कम:
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दिन में आसमान में बादल तो रहे लेकिन बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को मायूसी हुई।तीखी धूप और कभी बादलों के बीच दिन भर लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राजधानी में फिलहाल बारिश के संकेत नहीं हैं।मंगलवार को पारे में 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ लखनऊ में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात का पारा 0.9 डिग्री की बढोतरी के साथ 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून की सक्रियता कम होने से बुधवार को मौसम मुख्यतया शुष्क रहने की उम्मीद है(साभार अ.उ. एजेंसी)