श्रावण मास के दूसरे सोमवार श्रीकेदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं में अपार उत्साह

Uttarakhand

(श्रीकेदारनाथ),29 जुलाई,2024.

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं में उत्साह रहा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री तथा स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया इस अवसर पर भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गयी।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री बदरीनाथ एवं केंदारनाथ धाम में अभी तक साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये है जिनमें से रिकार्ड पौने ग्यारह लाख तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे है वही बरसात के बावजूद तीर्थयात्रियों के पहुंचने का क्रम जारी है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति तथा मौसम के पूर्वानुमान का भी ध्यान रखे तथा सुगम तथा सुरक्षित रूप से यात्रा हो सके।

श्री केदारनाथ धाम में इस अवसर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,पुजारी शिवशंकर लिंग, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल,कुलदीप धर्म्वाण ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *