अब जाम से मिलेगी मुक्ति,राप्ती नदी पर नए पुल का निर्माण शुरू

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर)30जुलाई,2024.

एजेंसी के माध्यम से प्राप्त समाचार के अनुसार,सेतु निगम के प्रस्ताव के मुताबिक, दो-दो लेन के दोनों नए पुलों की लंबाई 412.92 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर होगी। पुल के निर्माण में करीब 289 कराेड़ रुपये खर्च होंगे। एक तरफ (अपस्ट्रीम) के पुल के निर्माण पर 103.92 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 36.37 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं।

नौसड़ की तरफ गोरखपुर-वाराणसी मार्ग और गोरखपुर-अयोध्या मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों को अब राप्ती पुल के पास जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। फर्राटा से वाहन गुजरेंगे। इसके लिए राप्ती नदी के राजघाट पर वर्तमान पुल के दोनों तरफ दो-दो लेन के नए पुल बनेंगे।
पहले चरण में उत्तर दिशा में पुल बनाने का काम शुरू हो गया है। बरसात बाद काम में तेजी आएगी, इसे दो साल में तैयार कर लिया जाएगा। दो नए पुल बनने से राप्ती नदी पर आठ लेन का पुल हो जाएगा। मौजूदा समय में दो पुल दो-दो लेन के हैं। सेतु निगम ने पुल निर्माण के लिए सर्वे कराकर चिह्निकरण कर लिया है।

सेतु निगम के प्रस्ताव के मुताबिक, दो-दो लेन के दोनों नए पुलों की लंबाई 412.92 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर होगी। पुल के निर्माण में करीब 289 कराेड़ रुपये खर्च होंगे। एक तरफ (अपस्ट्रीम) के पुल के निर्माण पर 103.92 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 36.37 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं।

इसी तरह दूसरी तरफ (डाउन स्ट्रीम) के पुल के निर्माण की लागत 117.99 करोड़ रुपये आएगी। इसके लिए पहली किस्त के तौर पर 41.29 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। दोनों तरफ के पुलाें के निर्माण की जद में आ रहे भवनों के मुआवजे के लिए 67.65 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

परियोजना प्रबंधक सेतु निगम एके सिंह ने बताया कि राप्ती नदी पर दो-दो लेन के दो नए पुल बनाए जाने हैं। अभी वर्तमान पुल के उत्तर दिशा में दो लेन के पुल निर्माण की तैयारी चल रही है। बारिश के बाद काम में तेजी आएगी। दो साल में इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है।( साभार अ.उ.एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *