(वाराणसी)07अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार वाराणसी के कैंट स्टेशन पर एक और वंदे भारत की तैयारी चल रही है। इससे यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा हो जाएगा। भीड़ के दबाव को कम करन के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से वर्तमान में नई दिल्ली रूट पर दो वंदे भारत, पटना-लखनऊ रूट और रांची-वाराणसी रूट पर एक-एक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। हावड़ा और झांसी, आगरा के लिए भी नई वंदे भारत एक्सप्रेस संचालन की कवायद काफी दिनों से चल रही है। रेलवे बोर्ड को इन शहरों के लिए प्रस्ताव भी जा चुका है।
उत्तर रेल अधिकारियों के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रैक को कैट स्टेशन के गूलर यार्ड में खड़ा कराया गया है। नई ट्रेन चलाने जैसी कोई भी सूचना रेलवे बोर्ड से ही जारी हाेगी। फिलहाल यह रैक कहां जाएगा या फिर किन शहरों के लिए चलाया जाएगा, इस बारे में बहुत जानकारी नहीं है।
विस्तारीकरण के दौरान तिरछी पटरियों को किया जाएगा सीधा
गंगा किनारे काशी रेलवे स्टेशन को मल्टी माॅडल टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। काशी स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग भी की जाएगी। मालवीय पुल और कैंट स्टेशन के दोनों छोर की टेढ़ी पटरियाें को सीधा किया जाएगा। तीन नए प्लेटफाॅर्म और बढ़ेंगे। नई एफओबी की चौड़ाई और लंबाई दोनों बढ़ेगी।
इसके लिए जमीन अधिग्रहण समेत अन्य कई बाधाओं को रेलवे ने पार कर लिया है। कार्यदायी संस्था की ओर से मशीनें और मैटेरियल मंगाने का क्रम भी शुरू हो गया है। उत्तर रेल अधिकारियों के अनुसार विस्तारीकरण के दौरान स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग होगी।
रेलवे ट्रैक को सीधा किया जाएगा। इससे ट्रेनों की आवाजाही और आसान होगी। यार्ड रीमॉडलिंग के दौरान ट्रेनों को शिफ्ट और डायवर्ट भी किया जाएगा। स्टेशन पर एक, दो और तीन ही प्लेटफॉर्म है, जिसकी लंबाई भी कम है। इन प्लेटफाॅर्मों की लंबाई बढ़ाई जाएगी। तीन नए और प्लेटफाॅर्म का निर्माण होगा।
मालगाड़ियाें के लिए अलग रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। अन्य कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट बन चुकी है। बस काम शुरू होना है। 350 करोड़ की लागत से काशी स्टेशन को मल्टीमॉडल टर्मिनल स्टेशन के रूप में तैयार किया जा रहा है।
भव्य तरीके से बन रहे फर्स्ट और सेकेंड इंट्री द्वार से यात्रियों की आवाजाही होगी। काशी स्टेशन पर अब तक सिर्फ एक ही प्रवेश द्वार है। उत्तर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने काशी स्टेशन पर विस्तारीकरण कार्यों को पिछले दिनों परखा था। संरक्षा और सुरक्षा को लेकर आलाधिकारियों संग मंथन भी किया था।
कैंट स्टेशन के प्लेटफाॅर्म-5 के शेड खोले गए,शिफ्ट हुए पेयजल बूथ:
वाराणसी। कैंट स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या पांच पर काम शुरू हो गया है। सोमवार को प्लेटफॉर्म के शेड खोले गए। पेयजल बूथ, खाद्य स्टाल, शौचालय समेत अन्य यूटिलिटी शिफ्ट की गई। एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने कार्यों का जायजा लिया।
यार्ड रीमॉडलिंग को विस्तार देते हुए प्लेटफाॅर्म संख्या पांच की चौड़ाई लगभग तीन मीटर कम करके नई पटरी बिछाई जाएगी। पिछले पांच दिनों से यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है।(साभार एजेंसी)