उ.प्र.में आज रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक महिलाओं को बसों में फ्री सफर की मिलेगी सुविधा

UP / Uttarakhand

(लखनऊ)18अगस्त,2024.

उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क बस सेवा की सुविधा दी है। 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक 24 घंटे के लिए रोडवेज बसों के साथ-साथ सिटी बसों में महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी।

इस संबंध में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि रोडवेज बसों की फ्री सेवाएं कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन से मिलेंगी। वहीं, सिटी बसों की सेवाएं शहर के 22 मार्गों पर होंगी।

इस दौरान बहनें बस में सफर के दौरान किराया नहीं देंगी। कंडक्टर जीरो किराए का टिकट देंगे(साभार अ.उ.एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *