(लखनऊ)24अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। 26 एवं 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। इस संबंध में पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं। कार्पोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने शनिवार को निर्देश दिया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त एवं 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने के लिए तत्काल सभी तैयारी कर ली जाए। यदि किसी कारणवश लोकल फाल्ट होता है तो उसे तत्काल ठीक किया जाए। इसके लिए मानव संसाधन एवं सामग्री विकेन्द्रीकृत रूप से स्थल के पास चिन्हित उपकेन्द्रों पर रखी जाएं, जिससे कि कम से कम समय में लोकल फाल्ट ठीक कराया जा सके। जहां ट्रांसफार्मर ज्यादा जलते हैं, वहां ट्राली ट्रांसफार्मर का इंतजाम किया जाए। कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखते हुए वितरण खण्ड को सेक्टर में विभाजित करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।
मथुरा में भव्यता से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारी:
मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव समारोह (जन्माष्टमी) आस्था व भव्यता से मनाने की तैयारियां जोरों पर है। मथुरा में पर्यटकों की काफी संख्या में आगमन को देखते हुए पर्यटन सुविधाओं का विकास भी किया जा रहा है। ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर फसाड लाइटिंग व साइनेज 21 करोड़ से तथा यमुना नदी के घाटों का विकास 43 करोड़ से कराया जा रहा है।(साभार अ.उ.एजेंसी)