महराजगंज में अक्तूबर तक मिलेगी आधुनिक पार्क की सौगात

UP / Uttarakhand

(महराजगंज UP)26अगस्त,2024.

एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार महराजगंज जिला मुख्यालय में पुराने तहसील सदर के बगल में सक्सेना चौक के बगल में आधुनिक पार्क अक्तूबर तक बन कर तैयार हो जाएगा। 53 लाख की लागत से बने इस पार्क में पथवे से लेकर झूले, पाथ प्रकाश समेत अन्य बुनियादी जरूरतें बेहतर की जा रही हैं। आने वाले दिनों में शहरवासियों को टहलने के लिए तीन बेहतर पार्क हो जाएगा।

महराजगंज की तस्वीर अब बदल रही है। शहर के पार्क आने वाले दिनों में आकर्षक दिखेंगे। डॉक्टर आंबेडकर पार्क पहले से बना है। महिला अस्पताल के पास डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क बेहतर ढंग से पार्क बना है। यहां लोगों को टहलने से लेकर बैठने आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है।

महराजगंज जिला मुख्यालय पर सक्सेना चौक के पास एक पार्क बन रहा है। इस पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं बनाई जा रही हैं। कार्य अंतिम चरण में है। शहर के लोगों को नजदीक में वक्त गुजारने के लिए एक बेहतर स्थान मिल जाएगा। आने वाले दिनों में यहां बेहतर सुविधा मिलेगी। शहर में करीब 60,000 की आबादी के लिए टहलने में परेशानी नहीं होगी।

पार्क के अंदर पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। चौराहे के करीब होने के कारण आवागमन में समस्या न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग के लिए पहले से व्यवस्था की जा रही है। छोटे बच्चों के लिए झूले और अन्य खेल सामग्री भी पार्क में स्थापित की जाएंगी। स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पार्क में एक योग सेंटर की भी व्यवस्था की जाएगी। यहां पर नियमित योग कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिससे लोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें।
योग सेंटर के संचालन के लिए प्रशिक्षित योगाचार्यों की नियुक्ति की जाएगी, जो पार्क में आने वाले लोगों को योग सिखाएंगे। पार्क में हरियाली और सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाए गए हैं। फूलों की कई किस्मों की बगिया, हरी-भरी घास और सुंदर जलाशय पार्क की सुंदरता को और बढ़ाएंगे। करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अन्य कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। पार्क को बेहतर बनाने के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है।

सक्सेना तिराहे के पास पार्क का निर्माण दो अक्तूबर को पूर्ण हो जाएगा। इसमें झूला आदि सामग्री की व्यवस्था रहेगी।यहां सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।आने वाले दिनों में शहर के लोगों को बेहतर पार्क में टहलने के लिए मिलेगा(साभारअ.उ.एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *