(गोरखपुर) 08सितंबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर सभी पार्षदों से 15-15 लाख रुपये के एक-एक विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगा गया है।
15वां वित्त से गोरखपुर नगर निगम के सभी 80 वार्डों में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 15वां वित्त से 12 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव से चर्चा के उपरांत नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सभी 80 वार्ड के पार्षदों से 15-15 लाख रुपये के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगा है ताकि जल्द से जल्द विकास कार्यों की स्वीकृति के उपरांत उनके टेंडर की प्रक्रिया शुरू कराई जा सके। यह 15-15 लाख रुपये के प्रस्ताव, नगर निगम बोर्ड की बैठक में पारित 51 लाख रुपये की वार्षिक पार्षद वरीयता की धनराशि से अलग है।
अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने बताया कि जैसे ही पार्षदों के प्रस्ताव मिलेंगे।संबंधित जेई से उनका सर्वेक्षण करा इस्टीमेट तैयार कराई जाएगी।10 लाख रुपये के कार्यों को महापौर की स्वीकृति अनिवार्य होती है। ऐसे में प्रस्ताव की महापौर की स्वीकृति उपरांत ई- टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी(साभार एजेंसी)