(गोरखपुर) 10सितंबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने आगामी त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन तीन फेरा के लिए करने की अनुमति दी है। आनंद विहार टर्मिनस से 29 अक्तूबर, पांच एवं 12 नवंबर और जोगबनी से 31 अक्तूबर, सात एवं 14 नवंबर को चलेगी।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन रात में 11:45 बजे प्रस्थान करेगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती होते गोरखपुर पहुंचेगी। इसके अलावा 31 अक्तूबर, सात एवं 14 नवंबर बृहस्पतिवार को जोगबनी से 09:00 बजे प्रस्थान करेगी।
गोरखपुर से यह ट्रेन रात में 11:20 बजे चलेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक तथा एसएलआर के दो सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे(साभार एजेंसी)