(गोरखपुर) 22सितंबर,2024.
पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर की अध्यक्षता में महाप्रबंधक सभाकक्ष में एनईआर में चल रही दोहरीकरण, तीसरी लाइन निर्माण, आमान परिवर्तन एवं नई रेल लाइन निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जीएम ने सभी निर्माण कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में जीएम को बताया गया कि गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत गोंडा कचहरी-करनैलगंज का कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्य समय से पूरा कराया जा रहा है। डोमिनगढ़-गोरखपुर कैंट के तीसरी लाइन का निर्माण तेजी से हो रहा है। जीएम ने परियोजनाओं के समय से पूरा होने से परिचालनिक सुगमता बढ़ने की बात कहते हुए बइराइच-नानपारा-नेपालगंज खंड के आमान परिवर्तन को भी निर्धारित समयावधि में पूरा करने का निर्देश दिया। भटनी-औड़िहार दोहरीकरण, झूसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन खंड का दोहरीकरण, आनंद नगर-घुघली वाया महाराजगंज, सहजनवा-दोहरीघाट व बहराइच-खलीलाबाद नई लाइन निर्माण परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार पांडेय, मुख्य पुल इंजीनियर राजीव वर्मा, मुख्य इंजीनियर एसडी पन्ना लाल सहित निर्माण संगठन के सभी मुख्य इंजीनियर उपस्थित थे(साभार एजेंसी)