(लखनऊ)30सितंबर,2024.
लखनऊ के चिड़ियाघर में 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक 12 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को निशुल्क प्रवेश भी मिलेगा। उनके अपने साथ स्कूल का आईडी कार्ड लेकर आना होगा
लखनऊ, गोरखपुर और कानपुर प्राणि उद्यान में वन्य जीव सप्ताह के तहत 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक 12 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को निशुल्क प्रवेश भी मिलेगा। बच्चों को स्कूली यूनिफॉर्म में परिचय पत्र के साथ आना होगा। वहीं, जिलास्तरीय वन प्रभागों की ओर से इच्छुक लोगों व छात्र-छात्राओं को वन विहारों का भ्रमण कराया जाएगा।
ग्राम वन समिति और ईको विकास समितियों की ओर से भी कई कार्यक्रम होंगे। इसमें एक तरफ जहां स्कूली छात्रों को जागरूक किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ राज्य पक्षी सारस, राज्य वन्य पशु बारहसिंघा, डॉल्फिन और सांप आदि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे।
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ में भी वन्य प्राणि सप्ताह के तहत अनेक प्रतियोगिताएं होंगी। सभी प्रतियोगिताएं वन्य जीव व पर्यावरण से ही जुड़ी होंगी। दो अक्टूबर को स्कूली बच्चों के लिए बारादरी में तीन वर्ग में वन्य जीव व पर्यावरण पर आधारित वाइल्ड लाइफ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी।
राज्य पक्षी सारस के संरक्षण पर क्विज प्रतियोगिता के जरिये स्कूली बच्चों का ज्ञानवर्धन किया जाएगा। आठ अक्टूबर को लखनऊ प्राणि उद्यान परिसर में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा(साभार एजेंसी)