नवरात्रि के कारण 17 अक्तूबर तक मैहर स्टेशन पर रुकेंगी 20 ट्रेनें

UP / Uttarakhand

(लखनऊ)03अक्टूबर,2024.

नवरात्रि पर श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गुरुवार से मध्य प्रदेश के मैहर रेलवे स्टेशन पर 20 ट्रेनों को स्पेशल स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 17 अक्तूबर तक जारी रहेगी। मैहर में स्थित मां शारदा के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन के लिए लखनऊ से हजारों श्रद्घालु जाते हैं।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 10558 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस को दोनों तरफ से ठहराव दिया गया है। 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस भी आते-जाते मैहर में रुकेगी। 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस, 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस, 11056 गोदान एक्सप्रेस और 18202 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस को दोनों तरफ से मैहर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

धार्मिक स्थलों के स्टेशनों पर खोले गए अतिरिक्त टिकट काउंटर:
यात्रियों की सहूलियत के लिए धार्मिक स्थलों के स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं। आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पेयजल और शौचालय की सुविधाएं बेहतर की गई हैं(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *