(वाराणसी)04अक्टूबर,2024.
बीएचयू के इनोवेटर ने नासा के सर्वर में गड़बड़ी खोजी है। 10 दिन के रिसर्च के बाद गड़बड़ी बताई। गड़बड़ी ऐसी थी कि दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा की वेबसाइट को हैकर्स डाउन कर सकते थे।
बीएचयू के एक इनोवेटर ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा के सर्वर में बग यानी गड़बड़ी खोजी है। नासा इसे स्वीकार किया और अब सुधार भी किया जा रहा है। गड़बड़ी ऐसी थी कि हैकर्स नासा की साइट को डाउन कर देते। ट्रैफिक होने पर वेबसाइट स्लो खुलती। यूजर्स को जानकारी नहीं मिलती। यहां से गोपनीय सूचनाएं भी चुराई जा सकती थीं।
ये काम बीएचयू के अटल इंक्यूबेशन सेंटर के इनोवेटर मृत्युंजय सिंह ने किया। उन्होंने एक ओपन चैलेंज में इस बग को खोजा है। इस बग का नाम है ”पी-5 इंफॉर्मेशनल वल्नबरैलिटी।” बग क्राउड कंपनी की ओर से नासा की वेबसाइट में कमियों को खोजने के लिए ये चैलेंज दिया गया था। अब नासा समेत सेंटर के डायरेक्टर प्रो. पीवी राजीव ने मृत्युंजय की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
मृत्युंजय कहते हैं कि बग क्राउड कंपनी दुनिया भर के हैकर्स को मौका देती है। कहती है कि कंपनियों की वेबसाइट में मौजूदा गड़बड़ियों को बताइए। इसमें नासा समेत दुनिया भर की कई नामी-गिरामी वेबसाइट होती हैं(साभार एजेंसी)