(गोरखपुर)04अक्टूबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के बाॅर्डर पर स्थित राधिकापुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के रास्ते एक ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक चलाई जाएगी। इस साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू होने पर गोरखपुर वासियों को दिल्ली जाने-आने का एक और विकल्प मिल जाएगा। आनंद विहार टर्मिनस से इस ट्रेन का संचालन 06 अक्तूबर से प्रत्येक रविवार को और राधिकापुर से 08 अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। गोरखपुर से आनंद विहार जाने के लिए यह ट्रेन मंगलवार रात 02.55 बजे रवाना होगी।
पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली जाते हैं। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार होते हुए एक नई ट्रेन यूपी के रास्ते दिल्ली जाएगी। इस ट्रेन की समय सारिणी घोषित हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार राधिकापुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 अक्तूबर से राधिकापुर स्टेशन से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी। कालियागंज, रायगंज, बारसोई, सालमारी, सोनैली, कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज से होते हुए यह ट्रेन गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गोरखपुर से रात में 02.55 बजे रवाना होगी और बस्ती, मनकापुर, गोंडा,सीतापुर,चंदौसी,मुरादाबाद, हापुड़,गाजियाबाद के रास्ते दूसरे दिन शाम को 6.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन रात में 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन दोपहर करीब तीन बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08,साधारण द्वितीय श्रेणी के 03,जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे(साभार एजेंसी)