(गोरखपुर)05अक्टूबर,2024.
रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र की ख्याति गोरखपुर के ‘मरीन ड्राइव’ के रूप में हो गई है। पर्यटकों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए रामगढ़ताल किनारे नौका विहार का विस्तार किया जा रहा है। इसका काम अंतिम चरण में चल रहा है। चिड़ियाघर के पीछे से देवरिया बाईपास रोड तक बन रहे ताल के किनारे घाट पर चार नए प्लेटफाॅर्म का निर्माण किया गया है। इस पर कश्मीर के सिकारा, स्पीड और पैडल बोट का संचालन किया जाएगा।
रामगढ़ताल पर करीब एक किलोमीटर में पूर्व में विकसित नौका विहार पर छह प्लेटफाॅर्म का निर्माण कराया गया है। प्लेटफाॅर्म नंबर एक से पर्यटन बोट, प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ छह नंबर तक स्पीड बोट आदि का संचालन किया जा रहा है। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए उसके आगे रामगढ़ताल के किनारे चिड़ियाघर के पीछे होते हुए देवरिया बाईपास रोड तक करीब 1700 मीटर लंबा घाट का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था जल निगम काम करा रहा है। ताल के किनारे प्लेटफॉर्म का निर्माण करा दिया गया है।
इस पर चार प्लेटफॉर्म का निर्माण हुआ है। इससे सटे आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जीडीए ने इस नए घाट पर बने चार प्लेटफॉर्म की ई-नीलामी भी की है। प्लेटफाॅर्म नंबर सात के लिए डेढ़ लाख तो 10 के लिए सवा दो लाख रुपये महीने की बोली लगी है। देवरिया बाईपास रोड की तरफ बने 10 नंबर प्लेटफाॅर्म पर कश्मीर के सिकारा का संचालन किया जाएगा(साभार एजेंसी)